HomeसीतापुरSitapur News: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार

Sitapur News: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार

Sitapur News: सीतापुर जिले में रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।

यह मुठभेड़ महमूदाबाद कोतवाली इलाके के पैंतेपुर पुल के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इस क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विनोद पुत्र श्री राम, निवासी टांडा थाना लहरपुर, और गया प्रसाद उर्फ टिल्लू पुत्र भरत प्रसाद, निवासी दक्षिणपूर्व थाना बिसवां के रूप में हुई है।

बाइक, तमंचा और नकदी बरामद

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के पास से एक बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस, और 28 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने मछरेहटा, कमलापुर और अन्य स्थानों पर असलहे के बल पर लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के संबंध में दर्ज मुकदमों में ये दोनों फरार चल रहे थे, और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना