Sitapur News: सीतापुर जिले में रविवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
यह मुठभेड़ महमूदाबाद कोतवाली इलाके के पैंतेपुर पुल के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इस क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विनोद पुत्र श्री राम, निवासी टांडा थाना लहरपुर, और गया प्रसाद उर्फ टिल्लू पुत्र भरत प्रसाद, निवासी दक्षिणपूर्व थाना बिसवां के रूप में हुई है।
बाइक, तमंचा और नकदी बरामद
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के पास से एक बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस, और 28 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने मछरेहटा, कमलापुर और अन्य स्थानों पर असलहे के बल पर लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के संबंध में दर्ज मुकदमों में ये दोनों फरार चल रहे थे, और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत