Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गुलाबी खेड़ा गांव के पास की है, जहां संजय अपनी बहन कोमल उर्फ प्रीति को लखीमपुर खीरी में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा दिलवाने के लिए लेकर जा रहा था। इसी बीच, दूसरी दिशा से आ रहा सोनू, जो तेज रफ्तार में कासिमपुर चौराहे की ओर जा रहा था, अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और उसकी बाइक सीधे संजय की बाइक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
इस हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायल संजय, कोमल और सोनू को बेहंदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। सोनू कुमेदान खेड़ा गांव का निवासी था और चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। वह खेती-किसानी करता था। थानाध्यक्ष राम लखन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: हरदोई के इन 10 गांवों में बनेगी डामर सड़कें
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत