Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने क्षेत्रीय सभासद और उसके परिवार के पांच सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने मृतक को मानसिक विक्षिप्त बताकर मौत को संदिग्ध करार दिया है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस के इस बयान पर लोगों में गहरा असंतोष है।
मोहल्ला सिलेमानी के निवासी आरिफ ने आरोप लगाया कि उसका भाई उस्मान सिलेमानी, जो अक्सर आम रास्ते से गुजरता था, क्षेत्रीय सभासद रति राम और उसके परिवार के सदस्यों के साथ विवाद में उलझ गया। शुक्रवार की शाम जब उस्मान रति राम के घर के सामने से गुजर रहा था, तो सभासद ने उसे वहां से न गुजरने के लिए कहा।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और रति राम, उसके पुत्र रोहित, चौधरी, ईश्वर, और राहुल ने मिलकर उस्मान पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उस्मान को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
इससे पहले भी उस्मान और सभासद के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उस्मान का 151 में चालान किया था। घटना के बाद पुलिस का बयान आया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने मृतक को मानसिक विक्षिप्त बताते हुए उसकी मौत को संदिग्ध करार दिया और पोस्टमार्टम की बात कही। इस बयान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत