HomeहरदोईHardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत,...

Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत, दुकान से शव बरामद

Hardoi News: हरदोई जिले के गोपामऊ कस्बे में एक झोलाछाप के गलत इलाज के कारण एक प्रसूता और उसके नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप महिला अपने परिवार के साथ फरार हो गई। पुलिस ने झोलाछाप की दुकान से नवजात का शव बरामद किया है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के निहालपुरवा निवासी रिजवान की शादी चार साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के कन्हईपुरवा निवासी नूरजहां (23) के साथ हुई थी। बुधवार को नूरजहां को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उसे गोपामऊ के छोटी बाजार स्थित एक झोलाछाप के पास ले गए।



झोलाछाप महिला ने सामान्य प्रसव कराने का दावा किया और इलाज शुरू किया। शाम के समय नूरजहां ने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण नवजात की मौत हो गई। इसके बाद नूरजहां की हालत भी गंभीर हो गई। जब परिजनों ने हंगामा शुरू किया, तो झोलाछाप महिला मौके से भाग गई।

परिजन नूरजहां को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार देर रात पुलिस को दी गई। पुलिस ने रात करीब 12 बजे झोलाछाप की दुकान पर छापा मारा और यहां से नवजात का शव बरामद किया।

प्रसव और नवजात की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गोपामऊ न्यू पीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि जिस झोलाछाप महिला पर आरोप है, उसके गलत इलाज से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें