HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के इन 10 गांवों में बनेगी डामर सड़कें, 15.61...

Hardoi News: हरदोई के इन 10 गांवों में बनेगी डामर सड़कें, 15.61 करोड़ की परियोजना मंजूर

Hardoi News: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) से गोपामऊ, सांडी और संडीला के 10 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 15.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए शासन को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भेज दी है। इस परियोजना से लगभग 20,000 लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी।

ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने गांवों की पहचान की है और जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव भी प्राप्त किए हैं। नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित इस योजना के तहत गोपामऊ, सांडी और संडीला क्षेत्र के 10 गांवों में संपर्क मार्गों का निर्माण होगा।



इन संपर्क मार्गों के निर्माण पर 15 करोड़ 61 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर संपर्क मार्गों का सर्वेक्षण कर डीपीआर शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – हरदोई के सत्यपाल सिंह ने उत्तराखंड PCS में सफलता प्राप्त कर बने ज़िला सूचना अधिकारी

डामर सड़कें निम्नलिखित गांवों में बनाई जाएंगी:

  • गोपामऊ क्षेत्र:
  • राभा से दमगढ़ा मिसिंग लिंक मार्ग
  • टेनीपुल से मझिया अमरनाथ संपर्क मार्ग
  • हफीजुद्दीनपुर से रामकोट संपर्क मार्ग
  • सांडी क्षेत्र:
  • चंदहा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण
  • बरगदिया से जमुनिया संपर्क मार्ग का मिसिंग लिंक मार्ग
  • संडीला:
  • संडीला-बेनीगंज मार्ग से सेमरामऊ संपर्क मार्ग
  • जखवा से सागरगढ़ी मार्ग तक मुरवाखेड़ा संपर्क मार्ग
  • टिकराकला नहरपुल से सुंडा संपर्क मार्ग

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें