Hardoi News: हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के लेहना गांव में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, नगदी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लेहना गांव में 22 जुलाई को हुई चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया है।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि इस मामले में पिहानी थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी डब्लू और लेहना गांव के निवासी दिनेश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद, पिहानी पुलिस को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
यह भी पढ़ें – 20 SI समेत 16 हेड कांस्टेबल और 17 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर
जांच के दौरान पुलिस ने जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज के औरंगाबाद निवासी फहीम को गिरफ्तार किया। फहीम के पास से चोरी का मोबाइल फोन, नगदी और कुछ आभूषण बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी पुलिस अब तलाश कर रही है। आरोपी को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
- Hardoi News: अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगी चाइल्ड केयर किट