HomeहरदोईHardoi News: नशे में धुत युवक ने पड़ोसी युवक की काटी नाक,...

Hardoi News: नशे में धुत युवक ने पड़ोसी युवक की काटी नाक, गिरफ्तार

Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी चांद खां में नशे में धुत एक युवक को गाली देने से मना करने पर युवक पर हमला कर उसकी नाक काट दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना सोमवार देर रात की है, जब मोहल्ला गढ़ी चांद खां निवासी राहुल का पड़ोसी श्यामा नशे में धुत होकर उसकी छत पर चढ़ गया और गाली-गलौज करने लगा। जब राहुल ने उसे गाली देने से रोका, तो श्यामा ने गुस्से में आकर अपने दांतों से उसकी नाक का एक हिस्सा काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।



राहुल के भाई संजय ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन श्यामा ने उस पर भी हमला कर दिया और ईंट से उसे घायल कर दिया। श्यामा ने राहुल के भतीजे के पेट में भी ईंट से चोट पहुंचाई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी श्यामा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें