HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Hardoi News: हरदोई में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Hardoi News: हरदोई में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे के समय कार में केवल चालक मौजूद था। यह कार लखनऊ से मरीज़ को कटियारी क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में छोड़कर वापस लौट रही थी। अरवल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार इको कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, लेकिन हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना अरवल क्षेत्र के किर्तियापुर गांव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार इको कार नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। ग्रामीणों के अनुसार, इको कार चालक लखनऊ से मरीज को अर्जुनपुर गांव में छोड़ने गया था और लौटते समय यह दुर्घटना हुई।



घटना के बाद, ग्रामीणों की मदद से और जेसीबी के जरिए कार को खाई से बाहर निकाला गया। इस हादसे में इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक को मामूली चोटें आई हैं। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर रवि प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया यह मामला कार के अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने का लग रहा है। मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें