HomeहरदोईHardoi News: DM ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, बाहर से...

Hardoi News: DM ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, बाहर से लिखी दवा के पर्चे पर बिफरे

Hardoi News: डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आज अचानक मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और पुरुष चिकित्सालय व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई खामियों की पहचान की और संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम को एक मरीज के हाथ में बाहर से लिखी गई दवा का पर्चा मिला, जिसे लेकर उन्होंने गंभीर आपत्ति जताई। इसके अलावा, पुरुष चिकित्सालय के गेट की फिनिशिंग में कमी देखी, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया।

मुख्य द्वार से आगे खुले मेन होल को देखकर उन्होंने तत्काल राजकीय निर्माण निगम को इसे ठीक कर ढक्कन लगाने के निर्देश दिए। गाड़ियों की अराजक पार्किंग को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए कि गाड़ियों को एक ही स्थान पर पार्क किया जाए।

डीएम ने ओपीडी के मरीज पंजीकरण काउंटर और दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की समस्याओं को सुना और डॉक्टरों को आदेश दिया कि दवाएं बाहर से न लिखी जाएं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य देशदीपक आर्य और सीएमएस जेके वर्मा को उन्होंने हॉल में एसी लगाने और पंजीकरण व दवा लेने आने वाले मरीजों के लिए कुर्सियों या बेंच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दंत और शल्य चिकित्सा कक्षों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक फ्लोर पर एक अटेंडेंट तैनात करने की सलाह दी, जो मरीजों की बैठने की व्यवस्था देखे और किसी भी कमी की सूचना तत्काल सीएमएस को दे।

इसके बाद, डीएम ने निर्माणाधीन आईपीडी भवन का दौरा किया और प्राचार्य को जल्द से जल्द भवन का हैंडओवर लेकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी और पीकू वार्ड के बीच जल जमाव देखकर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

पंजीकरण और दवा वितरण केंद्र पर काउंटर बढ़ाने और कूलर व वाटर कूलर की व्यवस्था करने की बात कही। महिला अस्पताल में सीढ़ियों पर पान और पुड़िया की पीक से हुई गंदगी को लेकर सीएमएस सुबोध कुमार को फटकार लगाते हुए गंदगी को तत्काल साफ करने और दीवारों पर न थूकने का संदेश अंकित करने के निर्देश दिए।

अंत में, डीएम एनआरसी पहुंचे जहां उन्होंने भर्ती सैम और मैम बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को चार्ट के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराने और कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना