HomeहरदोईHardoi News: 2 बच्चों को मिला मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का सहारा,...

Hardoi News: 2 बच्चों को मिला मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का सहारा, अब मिलेंगे 4-4 हजार रुपये महीने

Hardoi News: सदर तहसील के महोलिया शिवपार गाँव के दो बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक महत्वपूर्ण सहारा बनकर उभरी है। पिता की मृत्यु के बाद ये बच्चे अपनी चचेरी बहन के साथ रह रहे थे। आज वे अपनी बहन के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से कलेक्ट्रेट में मिले और अपनी स्थिति से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने तुरंत जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम को निर्देश दिए कि इन बच्चों का आवेदन बाल सेवा योजना के तहत कराया जाए। जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा दोनों बच्चों, सुमित और भूमि, का आवेदन प्रक्रिया में लाया गया। आवेदन स्वीकृत होते ही इन बच्चों को योजना के तहत प्रति माह 4-4 हजार रुपये की सहायता राशि मिलने लगेगी। साथ ही, जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को बच्चों के लिए राशन कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट में पहुंचे इन बच्चों को जिलाधिकारी ने प्यार और स्नेह से दुलार भी किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और भविष्य के लिए एक नई उम्मीद जगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना