Police Bharti: उत्तर प्रदेश में अगले दो वर्षों में एक लाख नए पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के दौरान की। मुख्यमंत्री ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह वादा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भर्ती (Police Bharti) प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं होगा, जैसा कि पिछली सरकारों में देखा गया था। हमारी सरकार की नीति “जीरो टॉलरेंस” की है, और उसी के तहत काम किया जाएगा। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने स्वार्थ की राजनीति की है और सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने का काम किया है। सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि हमें इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों से सावधान रहना चाहिए।
डेढ़ करोड़ युवाओं को मिला रोजगार: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भाजपा के सत्ता में आने से पहले उत्तर प्रदेश जनसंख्या में तो देश में नंबर एक पर था, लेकिन अर्थव्यवस्था में सातवें स्थान पर था। आज, यूपी अर्थव्यवस्था के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। 2023 में आयोजित इंवेस्टर समिट के दौरान प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, जिससे लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिला।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन परिचय
उन्होंने कहा कि पहले यूपी के युवा रोजगार की तलाश में मुंबई या विदेश जाते थे, लेकिन आज बड़े निवेशक खुद यूपी में आना चाहते हैं। यह बदलाव इसलिए संभव हुआ है क्योंकि सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर व्यापारियों और बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान संकट में थी, कोई बाहरी व्यक्ति यहां आना नहीं चाहता था। बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, और व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा था। जिलों में सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में भी भेदभाव होता था। लेकिन आज, बिना किसी भेदभाव के हर जिले को बिजली मिल रही है, और सड़कें बन रही हैं। सरकार ने व्यापारियों को 10 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी दिया है और बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
Latest UP News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत