Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कछौना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कछौना, संविलियन विद्यालय कछौना, विकास खण्ड कार्यालय कछौना और पशु चिकित्सालय कछौना का दौरा किया।
निरीक्षण के पहले चरण में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से बातचीत की और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके बाद उन्होंने नव-निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का अवलोकन किया और छात्रावास की चहारदीवारी के निर्माण और परिसर की सफाई के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षों में कम रोशनी को लेकर नाराजगी जताई और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर की सफाई की स्थिति और हाल ही में कराए गए ध्वस्तीकरण के मलवे को हटाने के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही, उन्होंने स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण, भूमि समतलीकरण, और खेल मैदान की व्यवस्था के निर्देश दिए।
संविलियन विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बेहतर सफाई, पेयजल प्लेटफार्म की सफाई, पानी की टंकी की मरम्मत और पुराने मुख्य द्वार की जगह नया द्वार बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान मालिक को दुकान निर्धारित सीमा में रखने की हिदायत भी दी।
विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिष्ठान कक्ष, मनरेगा कक्ष, आवास योजना कक्ष, स्वच्छ भारत मिशन कक्ष और ग्रामीण आजीविका मिशन कक्ष की समीक्षा की। उन्होंने दस्तावेजों के बेहतर रख-रखाव, कक्षों में प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदनों की त्वरित जांच और पात्रों के चयन में शासनादेश का पालन सुनिश्चित करने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन कक्ष में व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को चिन्हित करने की सलाह दी।
पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टोर रूम की गंदगी को लेकर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपूत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: सरकारी फोन रिसीव करें थानेदार अन्यथा कार्यवाही के लिए रहें तैयार: SP
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत