Hardoi News: हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में बेड पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर परिवार में गम और गुस्से का माहौल है। बता दें कि मृतका नीतू की शादी को अभी चार महीने ही हुए थे।
मृतका की मां सुमन के अनुसार, उन्होंने अपनी 20 वर्षीय बेटी नीतू की शादी 22 अप्रैल 2024 को शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गयंद निवासी राम जी के साथ की थी। सुमन ने बताया कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी पर 5 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद से ही दामाद राम जी बाइक, सोने की चेन और 2 लाख रुपए नगद की मांग कर रहा था।
सुमन का आरोप है कि जब इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई गई, तो दामाद राम जी, ससुर कमलेश, चचिया ससुर अवधेश, देवर श्याम जी और ननद उपासना ने मिलकर नीतू की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मृतका की मां का कहना है कि जब उन्होंने नीतू का शव देखा तो उसकी गर्दन पर निशान थे, जो गला दबाने का संकेत देते हैं। घटना की सूचना पर शाहाबाद कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर पति, ससुर, चचिया ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शाहाबाद कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा