Hardoi News: हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर रहौलिया में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिलाएं भी मारपीट में शामिल होती नजर आ रही हैं।
घटना की शुरुआत शिवप्रकाश और पवन के बीच विवाद से हुई। शिवप्रकाश ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पवन पुत्र संतोष और चंद्रेश पुत्र परमेश्वरदीन, हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी लाठी-डंडों से लैस थे।
शिवप्रकाश का आरोप है कि इन लोगों ने उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उसके बाद परिवार पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने घर पर ईंट-पत्थर भी फेंके, जिससे काफी नुकसान हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस हिंसक झड़प के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई और सीतापुर में भारी बारिश का अलर्ट
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)