HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में गणेश महोत्सव के भव्य आयोजन, पूरा शहर भक्ति...

Hardoi News: हरदोई में गणेश महोत्सव के भव्य आयोजन, पूरा शहर भक्ति में सराबोर

Hardoi News: हरदोई में गणेश महोत्सव की धूमधाम भरी शुरुआत ने पूरे जनपद को भक्तिमय माहौल में रंग दिया। जिले के विभिन्न स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमाओं की विधिवत स्थापना की गई और विभिन्न शोभायात्राओं का आयोजन हुआ। चारों ओर भजन, पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों की धूम ने समूचे शहर को उत्सवमय कर दिया।

अग्रवाल धर्मशाला में गणेश महोत्सव का शुभारंभ नैमिषारण्य से आए आचार्य राजेश कुमार त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया। इस मौके पर गजानन सेवा समिति समेत कई अन्य धार्मिक संगठनों ने भी पूरे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया। शहर और कस्बों में जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें भक्तों ने गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया।



गजानन सेवा समिति की ओर से निकाली गई प्रमुख शोभायात्रा की शुरुआत छोटे चौराहे स्थित तुरंतनाथ मंदिर से हुई। यह शोभायात्रा बड़ा चौराहा, सिनेमा रोड होते हुए नागेश्वरनाथ मंदिर के पंडाल तक पहुंची। शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

ब्रह्माकुमारी गायत्री परिवार की महिलाएं और श्रीदुर्गा वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ के छात्रों ने ध्वज लेकर शोभायात्रा का नेतृत्व किया। प्रमुख रूप से मनीष चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, प्रभाकर पाठक, जेके सेठ, अशोक सिंह लालू और अंबुज मिश्रा जैसे गणमान्य व्यक्ति भी इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

वहीं, श्री मंगलमूर्ति सेवा समिति द्वारा सदर बाजार में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इससे पूर्व शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों—मुन्ने मियां चौराहा, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा और रामदत्त चौराहा—से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हरदोई में गणेश महोत्सव के इस भव्य आयोजन ने पूरे शहर को भक्तिरस और उल्लास से सराबोर कर दिया है, जिससे हर कोने में हर्षोल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..


spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें