HomeहरदोईHardoi News: सेल्समैन को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

Hardoi News: सेल्समैन को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कुछ दिन पहले एक सेल्समैन से लूटपाट की थी। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर दर्ज की गई थी और पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी थी। रविवार की शाम को पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से नगदी और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के अनुसार, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 7 सितंबर 2024 को दुकान बंद करके घर जाते समय 33,075 रुपये और मोबाइल अपने पास रखा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें बलपूर्वक रोका और नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।



पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी। इसी क्रम में, शाहाबाद पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के तरेड़ गांव निवासी शातिर अपराधी नरेंद्र को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5,100 रुपये और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि नरेंद्र एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य 2 आरोपियों की भी तलाश जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें