HomeहरदोईHardoi News: जेल से फरार बंदी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम किया...

Hardoi News: जेल से फरार बंदी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम किया गया था घोषित

Hardoi News: हरदोई जेल से फरार विचाराधीन बंदी जयहिन्द को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। जयहिन्द, जो मु.अ.सं. 129/24 धारा 380/411 भादवि से जुड़े मामले में जेल में बंद था, उसे जेल वार्डर भोलाराम यादव और गौतम वर्मा की अभिरक्षा में सफाई कार्य के लिए बाहर निकाला गया था, जहां से वह मौका पाकर फरार हो गया था।

बंदी के फरार होने पर कोतवाली शहर पुलिस ने मु.अ.सं. 560/24 धारा 261/262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। अंततः, लोनार थाना पुलिस ने जयहिन्द को गिरफ्तार कर लिया। जयहिन्द पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त जयहिन्द, संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के चपरापुर्वी गांव का निवासी है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी में लोनार थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक हरिनाथ सिंह और उप निरीक्षक शुभम सिंह शामिल रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना