Hardoi News: हरदोई शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिए ई-रिक्शाओं के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। लेकिन इन नियमों की अनदेखी करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले 15 दिनों में 215 ई-रिक्शा नियमों का पालन न करने के चलते सीज किए जा चुके हैं।
यातायात पुलिस ने सभी ई-रिक्शा चालकों को उनके निर्धारित रूट के अनुसार नंबर जारी किए हैं, ताकि रूट का पालन सुनिश्चित हो सके और चालक व वाहन स्वामी का रिकॉर्ड रखा जा सके। इस प्रक्रिया से किसी भी आपात स्थिति या घटना में संबंधित ई-रिक्शा के बारे में जानकारी मिल सकेगी। हालांकि, रूट निर्धारित होने के बावजूद कई ई-रिक्शा चालक मनमानी कर रहे हैं और कुछ ने अब तक अपने रूट के लिए नंबर भी नहीं लिया है।
यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने और जाम की समस्या से बचने के लिए ई-रिक्शाओं के रूट निर्धारित किए गए हैं। जो चालक इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 215 ई-रिक्शे सीज किए जा चुके हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स