Home हरदोई Hardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों...

Hardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना

हरदोई: मिली अनुमति से अधिक खनन करने और ओवरलोडिंग पर जिलाधिकारी ने एक ईंट-भट्ठा स्वामी सहित नौ लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने जुर्माना लगाते हुए आदेश दिए हैं कि जुर्माना की राशि 30 दिन के अंदर शासकीय कोष में जमा करा दी जाए, ऐसा न करने पर रिकवरी के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

अधिक खनन पर ईंट भट्ठा संचालक पर लगा जुर्माना

बालू, गिट्टी, मौरंग और यहां पर होने वाले खनन में अनुमति से अधिक खनन व ओवरलोडिंग की जांच अभियान जारी है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने ओवरलोडिंग और अनुमति से अधिक खनन पर कार्रवाई करते हुए संडीला के मीतौ में संचालित ईंट-भट्ठा पर निर्धारित से अधिक खनन पर ईंट भट्ठा संचालक पर 1,14800 रुपये का जुर्माना लगाया है।

साथ ही संडीला में पकड़े गए ट्रक में पिहानी निवासी अल्ताफ हुसैन पर 37600 रुपये, लखनऊ रोड पर पालपुर के पास पकड़े गए ट्रक के लिए संडीला निवासी रईश अहमद पर 36550 रुपये और इरशाद अली पर 36220 रुपये का जुर्माना लगाया है।

खनन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए पसनेर के मजरा नाऊपुरवा निवासी राम खेलावन पर 25550 रुपये, बिलग्राम निवासी बनीराम पर 26400 रुपये, एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए मोहल्ला सुभाष नगर निवासी शानू, जेहदीपुर निवासी शामीन और अलीगंज लखनऊ निवासी अनुराग पर 77700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।