HomeहरदोईHardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों...

Hardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना

हरदोई: मिली अनुमति से अधिक खनन करने और ओवरलोडिंग पर जिलाधिकारी ने एक ईंट-भट्ठा स्वामी सहित नौ लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने जुर्माना लगाते हुए आदेश दिए हैं कि जुर्माना की राशि 30 दिन के अंदर शासकीय कोष में जमा करा दी जाए, ऐसा न करने पर रिकवरी के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

अधिक खनन पर ईंट भट्ठा संचालक पर लगा जुर्माना

बालू, गिट्टी, मौरंग और यहां पर होने वाले खनन में अनुमति से अधिक खनन व ओवरलोडिंग की जांच अभियान जारी है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने ओवरलोडिंग और अनुमति से अधिक खनन पर कार्रवाई करते हुए संडीला के मीतौ में संचालित ईंट-भट्ठा पर निर्धारित से अधिक खनन पर ईंट भट्ठा संचालक पर 1,14800 रुपये का जुर्माना लगाया है।



साथ ही संडीला में पकड़े गए ट्रक में पिहानी निवासी अल्ताफ हुसैन पर 37600 रुपये, लखनऊ रोड पर पालपुर के पास पकड़े गए ट्रक के लिए संडीला निवासी रईश अहमद पर 36550 रुपये और इरशाद अली पर 36220 रुपये का जुर्माना लगाया है।

खनन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए पसनेर के मजरा नाऊपुरवा निवासी राम खेलावन पर 25550 रुपये, बिलग्राम निवासी बनीराम पर 26400 रुपये, एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए मोहल्ला सुभाष नगर निवासी शानू, जेहदीपुर निवासी शामीन और अलीगंज लखनऊ निवासी अनुराग पर 77700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें