Home हरदोई Hardoi: शेष कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा कराते मेडिकल कालेज प्राचार्य को...

Hardoi: शेष कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा कराते मेडिकल कालेज प्राचार्य को हैण्ड ओवर करें: जिलाधिकारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह नेे आज जिला चिकित्सालय प्रागंण में मेडिकल कालेज की ओर से निर्माणाधीन ओपीडी, आरपीडी तथा सीनियर तथा जूनियर नर्सेस हास्पिटल का निरीक्षण किया।

ओपीडी के निरीक्षण में लगभग निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया परन्तु विद्युत एवं अन्य फिनीसिंग कार्य के संबंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये शेष कार्य निर्धारित तिथि तक गुणवत्ता परक पूरा कराते मेडिकल कालेज प्राचार्य को हैण्ड ओवर करायें।

उन्होने कहा कि हैण्ड ओवर के बाद ओपीडी में विद्युत अवरोध एवं पाइप लाइन में लीकेज आदि नहीं होना चाहिए। आरपीडी तथा नर्सेस हास्पिटल कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनो निर्माण कार्यो में शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये।

मेडिकल कालेज गेट पर गंदगी देख डीएम हुए नाराज

निरीक्षण में अस्पताल गेट के बाहर नाले में गंदगी एवं अतिक्रमण को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ रवि शंकर शुक्ल को निर्देश दिये कि नाले की सफाई कराये तथा अस्पताल की दिवार के किनारे के अतिक्रमण को हटवायें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईंटो तथा सीमेंट, मौरंग, बालू आदि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा तथा खिड़की, दरवाजा एवं रेलिंग आदि को भी देखा। इस अवसर पर मेडिकल कालेज प्राचार्य डा0 वाणी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जल निगम तथा विद्युत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।