हरदोई: कल देर सांय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कलेक्टेªट परिसर में प्रोबेशन कार्यालय के सामने नव निर्मित बेटी बगीचा का उद्घाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया. इसके बाद बेटी बगीचा पारिजाति का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ाने लिखाने के अलावा उन्हें सशक्त बनाने हेतु खेलकूद, गीत संगीत आदि प्रतियोगिताओं में कुशल एवं आत्म निर्भर बनाकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
उद्घाटन अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित सिंह तथा शैलेन्द्र पाठक, संजीव श्रीवास्तव, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहें।
- यह भी पढ़ें:
- झुलसा रोग: आलू की फसल में अगेती झुलसा रोग से कैसे करे बचाव?
- अखिलेश यादव का हमला, कहा भाजपा आरक्षण छीनकर पिछड़े वर्ग को सत्ता से बाहर करना चाहती है
- Hardoi News: गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर 9 पंचायत सचिवों देने होगें जबाब
- Sitapur news: बस अनियंत्रित होकर पानी भरे खाईं में गिरी, 20 यात्री हुए घायल