HomeहरदोईHardoi News: गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर...

Hardoi News: गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर 9 पंचायत सचिवों देने होगें जबाब

हरदोई। सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट समेत गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने नौ पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार 12 ग्राम पंचायतों में विकास और निर्माण कार्यों में देरी पर डीपीआरओ ने कड़ा एतराज जताया है। डीपीआरओ ने सभी पंचायत सचिवों से बिंदुवार उत्तर मांगे हैं।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-टू में गांवों में कार्य कराने की स्वीकृति दी गई है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जब इन कार्यों की समीक्षा की तो पाया कि इन ग्राम पंचायतों में सिंगल नोडल अकाउंट में जारी की गई धनराशि डंप पड़ी है.

पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों ने गली वार न तो सूची तैयार करते हुए इस्टीमेट के लिए कंसल्टिंग इंजीनियरों को प्राप्त कराई है और न ही पंचायत भवन में कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की है।

जिन 9 पंचायत सचिवों से उत्तर मांगे गए हैं-

  1. मन्नीलाल – वीडीओ- कछौना ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोनहरा
  2. उज्जवल यादव- वीडीओ, ग्राम पंचायत गाजू और टिकारी
  3. पवन वर्मा – वीडीओ, ग्राम पंचायत हथौड़ा
  4. विवेक कुमार सिंह- वीडीओ गौसगंज
  5. कुलदीप कुमार- वीडीओ- ग्राम पंचायत झरोइया वसिकंदरपुर
  6. धर्मवीर गौतम- वीडीओ, बेरूआ
  7. कामता प्रसाद- वीडीओ, कल्यानमल
  8. अमर सिंह- वीडीओ, जनिगांव
  9. रामकृष्ण कुमार- वीडीओ, गौरी कोथावां और नगवा
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना