HomeहरदोईHardoi news: 15 जनवरी तक सभी शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड नहीं बने तो...

Hardoi news: 15 जनवरी तक सभी शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड नहीं बने तो सप्लाई इंसपेक्टर और कोटेदार के विरूद्व होगी कार्यवाही

हरदोई: कलेक्टेªट सभागार में जिला पूर्ति विभाग की आहूत बैठक में अन्यतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी सप्लाई इंपेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जनपद की समस्त राशन दुकानों पर जो अन्तोदय कार्ड धारक राशन ले रहें है उनके मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड कोटेदारों के माध्यम से चिन्हित कर प्राथमिकता पर बनवायें।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि गरीबों के लिए चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने हेतु आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन करें और 15 जनवरी 2023 तक सभी अन्तोदय कार्ड धारकों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवायें।

उन्होने कहा इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरते पर सप्लाई इंसपेक्टर के साथ कोटेदार पर भी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह तथा सभी इंस्पेक्टर उपस्थित रहें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना