Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा की गई जांच के बाद 71 अपात्र लोगों को पट्टा आवंटन में गड़बड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में राजस्व निरीक्षक राजकुमार और लेखपाल सोमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, शासन ने एसडीएम सदर रह चुकीं फर्रुखाबाद की एडीएम (न्यायिक) स्वाति शुक्ला और इटावा के एसडीएम डॉ. प्रतीक त्रिपाठी को भी निलंबित कर दिया है।
मामला सदर तहसील के ग्राम पंचायत फरीदापुर का है, जहां 71 अपात्र लोगों को भूमिहीन दिखाकर उन्हें करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी की जांच में सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई, जिसके बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पहले राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को निलंबित किया, फिर एसडीएम सदर रहीं स्वाति शुक्ला, सदर तहसीलदार रहे डॉ. प्रतीक त्रिपाठी, और नायब तहसीलदार रह चुकीं आभा चौधरी के खिलाफ भी शासन को चिट्ठी लिखी। शासन ने जांच के बाद स्वाति शुक्ला और डॉ. प्रतीक त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है।
इस सख्ती के बाद प्रशासनिक हलकों में तनाव बढ़ गया है, और अन्य अधिकारियों के भी कार्रवाई की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे और क्या कार्रवाई होगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या का लगा आरोप
- Hardoi News: हरदोई की वैष्णवी रस्तोगी ने “किशोर अवार्ड” जीता
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)