HomeहरदोईHardoi News: हरदोई की वैष्णवी रस्तोगी ने "किशोर अवार्ड" जीतकर जिले का...

Hardoi News: हरदोई की वैष्णवी रस्तोगी ने “किशोर अवार्ड” जीतकर जिले का नाम किया रोशन

Hardoi News: हरदोई के वैटगंज निवासी निर्मल रस्तोगी और नीतू रस्तोगी की बेटी वैष्णवी रस्तोगी ने अपने गायन के हुनर से जिले का नाम रोशन कर दिया है। वैष्णवी ने शाहजहांपुर में आयोजित प्रतिष्ठित “किशोर अवार्ड” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

वैष्णवी इससे पहले भी कई स्थानीय प्रतियोगिताओं में विजेता रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने “किशोर अवार्ड” में जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रतियोगिता के तीन राउंड में करीब दो दर्जन प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए वैष्णवी ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा। तीसरे और अंतिम राउंड में उन्होंने “सत्यम शिवम सुंदरम” गीत गाकर निर्णायकों का दिल जीत लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।



पुरस्कार स्वरूप वैष्णवी को 5100 रुपये की नगद धनराशि, ट्रॉफी, और सम्मान पत्र से नवाजा गया। यह पुरस्कार नगर आयुक्त और क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया।

वैष्णवी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी की लहर है। उनकी माता नीतू रस्तोगी, पिता निर्मल रस्तोगी और छोटी बहन महक रस्तोगी भी इस विशेष मौके पर मौजूद थीं।

हरदोई की एक और प्रतिभाशाली गायिका इशिता तिवारी भी इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहीं। जिलेवासियों और शुभचिंतकों ने वैष्णवी की इस सफलता पर उन्हें बधाइयां दी हैं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इससे पहले भी हरदोई के अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों ने “किशोर अवार्ड” जीता था, जिसमें श्याम नारायण त्रिवेदी और अंजू त्रिवेदी की बेटी आस्था त्रिवेदी, उनकी बहन अनुषा त्रिवेदी और पिछले वर्ष अभिषेक द्विवेदी शामिल हैं। इस बार वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा से यह सम्मान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें