Homeफर्रुखाबादFarrukhabad News: 90 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Farrukhabad News: 90 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Farrukhabad News। नवाबगंज थाना क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस संयुक्त टीम ने चार किलो अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया और रविवार को आरोपी को जेल भी भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड प्रांत के जनपद हजारीबाग के थाना विशुनगढ के नागीऊंचा धना का रहने वाला अंतर्राज्यीय कुख्यात अफीम तस्कर विपिन कुमार महंतो झारखंड से अफीम लेकर फर्रुखाबाद आया था।

मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह एवं आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार चौबे ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र मंझना चौराहा मार्केट से अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर विपिन कुमार महंतो को शनिवार देर रात चार किलो अफीम के साथ धर दबोचा।

पकड़े गए तस्कर के कब्जे से चार किलो अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख है, एक मोबाइल, 1250 नगदी, एक पैन कार्ड, एक गैस कार्ड, एक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए। पुलिस ने रविवार को विपिन कुमार महंतो के विरुद्ध धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना