Hardoi News। अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे 527 विद्यार्थियों के खुशखबरी है बहुत जल्द ही सभी के खातों में 5-5 हजार रुपये पहुँच जायेंगे। इससे सभी छात्र- छात्राएं अपनी स्कूूल यूनीफार्म व किताबें खरीद सकेंगे।
आपको बता दें आरटीई के अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था है। इसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को 5000 रुपये की धनराशि किताबों और यूनीफार्म के लिए दी जाती है। इसके अलावा 5500 रुपये संबंधित विद्यालय को प्रति विद्यार्थी के हिसाब से स्कूल फीस के रूप में शासन की ओर से दी जाती है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।
वर्तमान शिक्षा सत्र में हरदोई जिले के 527 विद्यार्थी अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिले को आरटीई के अंतर्गत 28 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गयी हैं। इसके तहत 527 छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के खातों में 5-5 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- AI फीचर्स वाले Motorola Edge 50 Pro फोन की लॉन्च डेट, फोन की पूरी डिटेल्स यहाँ जाने
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत