Homeफर्रुखाबादफर्रुखाबाद में बड़ा सड़क हादसा, तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 घायल

फर्रुखाबाद में बड़ा सड़क हादसा, तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 घायल

फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर पमारान के निकट तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 35 तीर्थ यात्री घायल हो गए। घटना के वक्त बस में 65 तीर्थ यात्री सवार थे। सभी तीर्थ यात्री हरिद्वार से वापस लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार सभी तीर्थ यात्री कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बस पलटने की घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस कैसे पलटी इस बात की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है। एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। इसके साथ ही एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सीएचसी राजेपुर पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मुख्यालय पर भी सीएमओ ने पहुंच कर सभी को अलर्ट किया। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना