फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर पमारान के निकट तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 35 तीर्थ यात्री घायल हो गए। घटना के वक्त बस में 65 तीर्थ यात्री सवार थे। सभी तीर्थ यात्री हरिद्वार से वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार सभी तीर्थ यात्री कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बस पलटने की घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस कैसे पलटी इस बात की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.
- यह भी पढ़ें-
- यूपी में इन जिलों में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश अलर्ट
- प्रेमी को घर बुलाने का पति ने पत्नी पर बनाया था दबाब
- प्रेमी ने नहीं सोचा था शादीशुदा प्रेमिका से मिलने का यह अंजाम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है। एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। इसके साथ ही एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सीएचसी राजेपुर पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मुख्यालय पर भी सीएमओ ने पहुंच कर सभी को अलर्ट किया।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)