हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी देर रात विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया। प्रेमिका से मिलने के दौरान प्रेमिका के पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद प्रेमी की धुनाई कर दी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया हुआ था। इसी बीच पति ने प्रेमी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर पति ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे प्रेमी की हालत बिगड़ गई।
सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस ने प्रेमी को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। फर्रुखाबाद जिले के एक गांव निवासी पंकज का आदमपुर के प्रतिपाल की पत्नी प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इनका प्रेम -प्रसंग हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करते समय शुरू होना बताया जा रहा है। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। इसकी भनक जब प्रीति के पति प्रतिपाल को लगी तो वह अपनी पत्नी को लेकर गांव आदमपुर चला आया।
- यह भी पढ़ें-
- हरदोई में चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी
- कक्षा 9 के छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की रची कहानी
- उद्यान राज्यमंत्री ने हरदोई के DHO को किया सस्पेंड
बताया जा रहा है कि शादीशुदा प्रेमिका प्रीति ने प्रेमी पंकज को मिलने के लिए घर बुलाया था। इस दौरान उसके पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिससे आगबबूला हुए पति ने उसे लात -घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह मरणासन्न हालत में हो गया।
घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी पंकज को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मामले के तफ्तीश में जुटा है। मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का गहनता से जायजा लिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दंपति को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जांच चल रही है और मामला संदिग्ध लग रहा है। पिटाई से मौत है या जहरीला पदार्थ पीने से मौत हुई है। फिलहाल प्रथमदृष्टया जहर देने से मौत होना सामने आ रहा है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)