होमहरदोईहरदोई में चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी,...

हरदोई में चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी, 3000 का चालान कटा

spot_img

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो युवक चलती कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करते नजर aa रहे हैं. स्टंटबाजी का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह विडियो आया, कार की नंबर प्लेट के आधार पर 3 हजार रुपये का ई-चालान काट दिया गया. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

पुलिस की सख्ती के बावजूद युवा बेखौफ बीच सड़क पर कार और स्कूटर पर स्टंटबाजी करते नजर आ जाते हैं. उन्हें अपनी और लोगों की जान की भी कोई परवाह नहीं है. पुलिस ऐसे मामलों के सामने आने पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन लोग हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं लेते. इसी कड़ी में स्टंटबाजी का एक वीडियो यूपी के हरदोई से वायरल हुआ है.

स्टंटबाजी के इस वीडियो में दो युवक कार की छत पर बैठकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हुंडई की एक कार का रजिस्टेशन नंबर UP 32KR 6886 है. इसी चलती कार पर दो युवक छत पर बैठे हैं. इसी बीच यह वीडियो पुलिस के अधिकारियों के पास भी पहुंच गया. 

3 हजार रुपये कटा चालान

पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया कार की नंबर प्लेट के आधार पर तीन हजार रुपये का ई-चालान काट दिया गया. पुलिस के मुताबिक, कार लोनार थाना इलाके के न्योरादेव गांव के रहने वाले संदीप की है. फिलहाल इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें