होमसीतापुरकक्षा 9 के छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की रची कहानी, वजह...

कक्षा 9 के छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की रची कहानी, वजह जानकर हो जायेगे हैरान

सीतापुर/HDI Bharat: शहर कोतवाली में कक्षा नौ के छात्र ने खुद के ही किडनैपिंग की फर्जी कहानी गढ़ डाली। वजह जानकर आप सब हैरान हो जायेगे दरअसल छात्र को एक महंगा मोबाइल चाहिए था.

इधर छात्र के किडनैपिंग कर फिरौती मांगे जाने की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। करीब पांच घंटे बाद छात्र खुद ही स्थानीय चौकी के पास आ गया। काफी देर तक वह झूठी कहानी पुलिस को बताता रहा लेकिन कुछ देर बाद उसने सारी हकीकत बता दी।

शहर कोतवाली के मोहल्ला पक्काबाग रहने वाले हमजला जुनैद म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। मंगलवार की शाम वह घर से पुराने सीतापुर निवासी अपनी बुआ निगार के घर खाना लेने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। उसने अपने दोस्त अरमान को अपने ही फोन से बताया कि उसे दो बदमाश किडनैपिंग कर खैराबाद के शीशे वाली मस्जिद पर लेकर आ गए हैं।

उसने बताया किडनैपिंग करने वाले बदमाश तीन लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। इसके बाद छात्र के परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी। इसके बाद कई बार उसने अपनी बुआ के फोन पर कॉल करके पैसे की मांग की।

इधर छात्र का पता लगाने के लिए स्वाॅट सर्विलांस की टीम भी जुट गई । देर रात करीब 12 बजे छात्र टहलता हुआ कोहना चौकी के पास आ गया । पूछने पर उसने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश उसे उठाकर मुंशीगंज पानी टंकी के पास ले गए थे और तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

छात्र ने बताया कि बदमाशों ने पैसे लाने के लिए शीशे वाली मस्जिद आने के लिए कहा था । ताकि परिजनों को बदमाशों का पता न लगे। जैसे तैसे वह उनके चंगुल से छूट कर चला आया है। पूरी घटना पुलिस के गले से उतर नहीं रही थी।

पुलिस ने छात्र से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसे एक कंपनी का महंगा फोन चाहिए था। इसके लिए उसने सारी कहानी रच डाली। वह अपनी बुआ के घर के पास में ही एक सुनसान इलाके में बैठ कर फोन से बार-बार बात और व्हाटसएप पर मैसेज करता रहा।

जब उसे लगा कि उसके परिजन पैसे नहीं दे पाएंगे तो वह पैदल ही घर चला आया। सीओ सुशील सिंह ने बताया कि फोन लेने के लिए छात्र ने खुद ही पूरी कहानी बनाई थी। कार्यवाही के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें