संडीला (हरदोई) :कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को घेरकर उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह पुलिस टीम पर फायर कर भाग निकलने की फिराक में था।इनामी गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर किया फायर
15 हजार का इनाम घोषित किया था
कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 29 सितम्बर को संडीला व अतरौली में हुई चोरियों में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपित सौदागर, लालाराम, कल्लू व शराफत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली निवासी राधे कनौजिया फरार हो गया था। सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इसकी विवेचना वह स्वयं कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने लम्बे समय से फरार अभियुक्तों पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। तब से फरार गैंगस्टर राधे कनौजिया की धर-पकड़ के प्रयास किए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात कोतवाल पुलिस टीम के साथ इमलियाबाग चौराहे के पास गश्त कर रहे थे। इसी बीच सर्विलांस टीम लखनऊ रेंज के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह के साथ पुलिस टीम काजीसरांय मोड़ के पास गई। वहां संदिग्ध हालात में आ रहे एक युवक ने टोकने पर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम राधे कनौजिया निवासी ग्राम बिजौली थाना अतरौली बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व खोखा बरामद हुआ। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल की राह दिखाई गई।