Homeहरदोईजिला कारागार में प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जिला कारागार में प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह प्रथम के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण व प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । सचिव द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा बच्चो के खान-पान व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।

सचिव द्वारा बंदियों को प्ली-बारगेनिंग के प्रावधान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बंदियों को बताया कि सात वर्ष से कम सजा वाले मुकदमो में वादी व अभियुक्त के मध्य समझौता कराकर मुकदमे का निस्तारण कराया जाता है ।

इस अवसर पर जेलर संजय कुमार सिंह, प्रभारी जेलर अजय कुलवन्त, प्रभारी जेलर कु0 विजयलक्ष्मी, प्रभारी जेलर श्रीमती चंद्रकला तथा जिला कारागार के पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना