Homeहरदोईतौल न होने से नाराज किसानों ने मंडी के केंद्रों पर काटा...

तौल न होने से नाराज किसानों ने मंडी के केंद्रों पर काटा हंगामा

हरदोई। चौबीस घंटे के इंतजार के बाद भी धान की तौल न होने और मंडी के कर्मचारियों द्वारा धान को मानकविहीन बताने से नाराज किसानों ने बुधवार दोपहर हरदोई मंडी स्थित क्रय केंद्रों पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर रामवीर सिंह व डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर मानक के अनुसार उपज की तौल शुरू कराकर मामला शांत कराया।

जिले में धान की सरकारी खरीद के लिए सात एजेंसियों के 79 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इनमें से कोऑपरेटिव के अधिकांश क्रय केंद्रों पर अब भी सुस्ती बरकरार है, जबकि हरदोई शहर मंडी में किसानों की भारी भीड़ जुट रही है। यहां आने वाले किसानों में अधिकांश शाहाबाद क्षेत्र के हैं। मंगलवार दोपहर से ही किसान ट्रैक्टर से धान लेकर हरदोई मंडी पहुंच गए थे। यहां कर्मचारियों ने उनका धान मानकविहीन बता दिया। बुधवार तक कई किसानों ने इंतजार किया लेकिन तौल शुरू न होने पर उनका धैर्य जवाब दे गया। किसानों ने केंद्र पर खरीद न होने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। क्रय केंद्रों के टिन शेड के आगे आड़ी तिरछी ट्रालियां खड़ी कर दीं। कहा कि केंद्र प्रभारी पहले खरीद में टाल मटोल करते रहे। सुबह ट्रालियों में भरकर लाए गए धान को मानकविहीन बताकर खरीद से इनकार कर दिया। हंगामे की बात पता चलने पर तहसीलदार रामवीर सिंह व डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की। अधिकारियों ने तौल शुरू करा मामला शांत कराया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना