हरदोई जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी बबली ने बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर डाई पी ली। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
बबली के पति के विरुद्ध बीती 9 नवंबर को देहात कोतवाली में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश दी थी। इसी से नाराज होकर बबली ने डाई पी है।