Homeहरदोईपत्नी और मासूम बेटी को दर्दनाक मौत देने के बाद सर्राफ ने...

पत्नी और मासूम बेटी को दर्दनाक मौत देने के बाद सर्राफ ने लगाई फांसी

हरदोई: जिले में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरपालपुर कस्बे के सदर बाजार के निकट सराफ ने अपनी पत्नी और पुत्री की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

हरपालपुर कस्बा निवासी अनूप शर्मा (32) सराफा व्यवसाई थे। परिवार में पत्नी दीपा शर्मा (30) और पुत्री बिट्टो (4) थी। पिता सुधीश शर्मा और मां भी साथ ही रहती हैं। शनिवार को सुधीश शर्मा अपनी पत्नी के साथ कन्नौज एक रिश्तेदार के यहां गए थे।

लड्डू गोपाल की मूर्ति का टूटा हाथ जुड़वाने रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी

घर में अनूप, उसकी पत्नी और पुत्री ही थी। शनिवार शाम लगभग 6 बजे कन्नौज से वापस आकर सुधीश घर गए तो घटना का पता चला। प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह के चलते घटना होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना