Homeहरदोईपत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर जताया रोष

पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर जताया रोष

पिहानी, हरदोई। विपुल मिश्रा
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जुबैर ज़फर के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लखीमपुर खीरी में पत्रकारो के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर कड़ी निंदा की गई। पत्रकारों ने इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
प्रयागराज पत्रकार एसोसिएशन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रियंक दीक्षित ने कहा कि पत्रकार के साथ भाजपा नेता द्वारा की गई अभद्रता बहुत ही निंदनीय है। मीडिया की आवाज दबाने के प्रयास का मतलब है कि आप अपनी कमियों से डर रहे हैं। सरकार और भाजपा नेतृत्व को सम्बंधित मंत्री पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जुबैर ज़फर ने कहा कि सभी पत्रकार साथी एक साथ हैं। पत्रकार इसकी घोर निंदा करते हैं प्रयागराज एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष रामलखन सविता ने भाजपा नेता के दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर शुऐब ज़फर, उमाकांत सिंह, अनिल कुमार, शुऐब खां व विपुल मिश्रा,अरविंद राठौर,मयंक गुप्ता पत्रकार मौजूद रहे।




spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें