Homeहरदोईबकरियां चोरी में तीन लोग गिरफ्तार

बकरियां चोरी में तीन लोग गिरफ्तार

बेनीगंज। सेमरा गांव से बुधवार की रात पिकअप से बकरियां चोरी किए जाने की सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर कल्यानमल के पास से चोरी की गईं बकरियां व पिकअप बरामद कर ली। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। कोतवाल राजकरन शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

चोरी की गईं बकरियां सहित पिकअप बरामद

कोतवाली राजकरन शर्मा ने बताया कि सेमरा गांव निवासी सुनीता पत्नी शैलेंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की रात कुछ लोग उसके दरवाजे से पिकअप में उसकी नौ बकरी चुरा कर भाग गए। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कल्यानमल के पास एक पिकअप खड़ा है, जिस पर बकरियां लदी हैं।

कोतवाल ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लिया तो चोरी गई सभी नौ बकरियां बरामद हो गईं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम निजाम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम भरावन थाना अतरौली, अखलाक पुत्र इलियास निवासी ग्राम आलमपुर थाना अतरौली व रिजवान पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कल्यानमल बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों ने बुधवार को गांव जाकर रेकी करने की बात भी स्वीकार की है। बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना