होमहरदोईबाल श्रमिकों को चिह्नित किए जाने में लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज

बाल श्रमिकों को चिह्नित किए जाने में लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज

spot_img

हरदोई : बाल श्रमिकों के चिह्नांकन और उनके हितों के कार्यों में लापरवाही सहायक श्रमायुक्त और कार्यालय कर्मियों को भारी पड़ेगी। जिलाधिकारी ने बाल श्रमिकों को चिह्नित किए जाने में लापरवाही पर श्रम विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। जिला प्रोबेशन अधिकारी को सहायक श्रमायुक्त और स्टॉफ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए।

बाल श्रमिकों को चिह्नित किए जाने में लापरवाही पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को सहायक श्रमायुक्त और स्टॉफ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखे जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सदस्य नियमित रूप से बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करें। अपचारियों के भोजन, साफ-सफाई व्यवस्था, शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देते हुए कापी-किताब उपलब्ध कराई जाएं।

डीएम ने एसीएमओ डॉ. स्वामी दयाल को निर्देश दिए कि चिकित्सकों की टीम भेज कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराएं। नियमित देखभाल के लिए एक स्टॉफ नर्स की तैनाती करें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें