पिहानी,हरदोई। अरविन्द राठौर/विपुल मिश्रा
कोतवाली परिसर में आयोजित शांति बैठक में एएसपी दुर्गेश सिंह, सीओ हरियावां परशुराम सिंह व एसडीएम सौरभ दुबे ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
अफसरों ने कहा कि ईद,अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आपसी भाई चारे और प्रेम पूर्वक मनाएं। पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। बैठक को माता भगवती देवी ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी प्रियंक दीक्षित,मुफ़्ती नजीब कासमी,मेवाराम राठौर,विमलेश तिवारी आदि ने भी संबोधित करते हुए अमन चैन के साथ त्योहार मनाने की बात कहते हुए मानवता का संदेश दिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम से बचने की नसीहत दी। मोहसिन ज़मीर ज़ैदी,नन्हे सिंह, रामनरेश राठौर,सोनू सिंह,अभय सिंह,साजिद खां, मोनू मिश्रा,धीरज गुप्ता के अलावा जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजय सिंह,कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई,नरेंद्र कुमार,राजेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।