होममनोरंजनKGFChapter2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने...

KGFChapter2′ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

spot_img

यश स्टारर KGFChapter2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में ये दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गई है और इसके साथ ही, फिल्म ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को धूल चटा दिया है। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

अब, केवल तीन भारतीय फिल्मों के पास KGFChapter2 की तुलना में अधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन है। वो हैं आमिर खान की दंगल जो 2,024 करोड़ रुपए के साथ टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद एसएस राजामौली की दो फिल्में हैं – बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और आरआरआर 1,810 रुपए और 1,115 रुपए की कमाई के साथ।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को पुष्टि की थी कि के चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपए को पार कर लिया है, जैसा कि उन्होंने लिखा, “# KGFChapter2 ने WW बॉक्स ऑफिस पर ₹1,000 करोड़ का ग्रॉस मार्क पार कर लिया है। #दंगल, #बाहुबली2 और #RRRMovie” के बाद ऐसा करने वाली ये चौथी फिल्म है

वहीं दूसरी तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो केजीएफ शनिवार को फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 17 करोड़ रुपए की नेट कमाई की। जो कि इसी के साथ फिल्म की सारी भाषाओं को मिलाकर देसी कमाई अब करीब 709 करोड़ रुपए हो चुकी है।

मजेदार बात ये है कि इसी हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की कमाई भी ‘केजीएफ 2’ हिन्दी के कलेक्शन के सामने फीकी पड़ गई। जब कि ‘KGFChapter2’ के स्क्रीन की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें