HomeमनोरंजनKGF स्टार यश का घर में उड़ाया जाता है मजाक

KGF स्टार यश का घर में उड़ाया जाता है मजाक

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता ने अभिनेता यश की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिया है। फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग और स्वैग ने लोगों को उनका फैंन बना दिया है। यश के फैंस सिर्फ उनके घर के बाहर ही नहीं बल्कि उनके घर में भी मौजूद हैं। जो उन्हें रॉकी बॉय के कहकर चियर करते रहते हैं।

दरअसल, यश की बेटी आइरा अपने पापा की काफी बड़ी फैन है। उसका हालिया वीडियो देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है। जिसमें वह सुबह-सुबह अपने डैडी को रॉकी भाई कहकर बुला रही है और पूरे रिदम में नजर आ रही है। आइरा का यह वीडियो यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें आइरा की क्यूटनेस को नोटिस न करना बेहद ही मुश्किल काम है। वीडियो को शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा है, ‘सुबह की रस्म .. रॉकी बॉय का मजाक बनाने के साथ शुरू करना जरूरी है।’ यहां देखे वीडियो,

यश की ‘केजीएफः चैप्टर 2’ की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, रोजाना नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और शनिवार को सिर्फ 16 दिनों के अंदर ही वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रूपये का बिजनेस कर चुकी है

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना