Home हरदोई CDO आकांक्षा राना ने बीडीओ, एपीओ व लेखाकार का वेतन रोका

CDO आकांक्षा राना ने बीडीओ, एपीओ व लेखाकार का वेतन रोका

हरदोई: नियत समय के भीतर श्रमिकों को मजदूरी न देना पिहानी ब्लॉक के मनरेगा के जिम्मेदारों पर भारी पड़ गया है। श्रमांश देने में जनपद के औसत से कम प्रतिशत होने के कारण CDO आकांक्षा राना ने बीडीओ , एपीओ व लेखाकार का वेतन बाधित किया है।

CDO ने बताया बीडीओ पिहानी मनरेगा कार्यों की नियमित समीक्षा नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते श्रमिकों को नियत समय के भीतर मजदूरी नहीं दी जा रही है। यह हाल तब है जबकि मनरेगा अधिनियम के तहत विलंबित भुगतान पर जिम्मेदारों के वेतन से प्रतिकर देने के निर्देश हैं।

बताया लापरवाही के चलते बीडीओ, एपीओ व लेखाकार का ससयम एमआईएस फीडिंग न करने व प्रगति न होने तक वेतन बाधित किया जाता है। इसके साथ ही तकनीकी सहायक, अभियन्ता व कम्प्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हे भी कठोर चेतावनी जारी की गई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...