हरदोई: नियत समय के भीतर श्रमिकों को मजदूरी न देना पिहानी ब्लॉक के मनरेगा के जिम्मेदारों पर भारी पड़ गया है। श्रमांश देने में जनपद के औसत से कम प्रतिशत होने के कारण CDO आकांक्षा राना ने बीडीओ , एपीओ व लेखाकार का वेतन बाधित किया है।
CDO ने बताया बीडीओ पिहानी मनरेगा कार्यों की नियमित समीक्षा नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते श्रमिकों को नियत समय के भीतर मजदूरी नहीं दी जा रही है। यह हाल तब है जबकि मनरेगा अधिनियम के तहत विलंबित भुगतान पर जिम्मेदारों के वेतन से प्रतिकर देने के निर्देश हैं।
बताया लापरवाही के चलते बीडीओ, एपीओ व लेखाकार का ससयम एमआईएस फीडिंग न करने व प्रगति न होने तक वेतन बाधित किया जाता है। इसके साथ ही तकनीकी सहायक, अभियन्ता व कम्प्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हे भी कठोर चेतावनी जारी की गई है।
- यह भी पढ़ें :
- लखनऊ : पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए आज पोर्टल शुरू करेंगे मुख्यमंत्री योगी
- खुद ही गाड़ी चलाकर वाराणसी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, अकेले घूमकर देखी व्यवस्था, सीएमएस को पड़ी फटकार
- हत्या के प्रयास में तीन भाइयों को 7 वर्ष की सजा
- यूपी: धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए
- Advertisement -