Homeहरदोई9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज

9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज

पिहानी: बिजली चोरी को रोकने के लिए गठित विजिलेंस टीम ने स्थानीय पावर हाउस के कर्मचारियों के साथ कस्बे में कई जगह छापेमारी की व 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इन सभी के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह जानकारी देते हुए जेई सोमपाल ने बताया कि 2 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितताएं पाई गई तथा चार बिजली उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए, जिन को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। विजिलेंस टीम के साथ उपखंड अधिकारी पिहानी कुलदीप सिंह, अवर अभियंता प्रवर्तन रामकृपाल, प्रभारी निरीक्षक सोबरन सिंह व सुमित कुमार मौजूद रहे।

जेई ने बताया कि कई उपभोक्ताओं पर बिलों का भुगतान बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना