पिहानी: बिजली चोरी को रोकने के लिए गठित विजिलेंस टीम ने स्थानीय पावर हाउस के कर्मचारियों के साथ कस्बे में कई जगह छापेमारी की व 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इन सभी के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह जानकारी देते हुए जेई सोमपाल ने बताया कि 2 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितताएं पाई गई तथा चार बिजली उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए, जिन को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। विजिलेंस टीम के साथ उपखंड अधिकारी पिहानी कुलदीप सिंह, अवर अभियंता प्रवर्तन रामकृपाल, प्रभारी निरीक्षक सोबरन सिंह व सुमित कुमार मौजूद रहे।
जेई ने बताया कि कई उपभोक्ताओं पर बिलों का भुगतान बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें :
- लखनऊ : पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए आज पोर्टल शुरू करेंगे मुख्यमंत्री योगी
- खुद ही गाड़ी चलाकर वाराणसी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, अकेले घूमकर देखी व्यवस्था, सीएमएस को पड़ी फटकार
- हत्या के प्रयास में तीन भाइयों को 7 वर्ष की सजा
- यूपी: धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए
- Advertisement -