होमहरदोईअग्निकांड से पीड़ित परिवार में वर बधु को वृक्ष दान कर कन्या...

अग्निकांड से पीड़ित परिवार में वर बधु को वृक्ष दान कर कन्या दान योजना समिति ने 14वी कन्या को दी विदाई

spot_img

Hardoi: फूल चंद्र के करुण कुंदन ने कन्या दान योजना समिति की टीम को झकझोर कर रख दिया
शादी में समय था सिर्फ एक दिन का और हांथ खाली किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि क्या अब फूल चंद की बेटी मोनी का विवाह पूर्व निर्धारित तिथि पर हो भी पाएगा गांव तथा आस पास के लोगों के मन में इस तरह के ढेरों सवाल उठ रहे थे ।
लेकिन कन्या दान योजना समिति ने हिम्मत नहीं हारी और इस आश्वासन के साथ ग्राम महुवा चाचर से वापस आई कि ब्याह तो होगा और वो भी पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगा फूल चंद्र को ढांढस बंधा कर लौट रही समिति के मन में भी संशय था की कोरोना कर्फू का समय और और हमारे पास सिर्फ चंद घंटे ।
वापसी करते हुए समिति की सर्वेक्षण टीम ने अपने समिति को वॉट्सएप ग्रुप में एक संदेश के माध्यम से ये सूचना प्रसारित की तो एक नही कई सक्रिय सदस्यों ने फोन करके हिम्मत बढ़ाई ।
चार घंटे का समय भी अधिक लगने लगा तत्काल लोगो ने फोन के द्वारा शादी का सभी समान एकत्र कराया जिससे जैसे बन पड़ा उसने बहन मोनी को अपने बहन के रूप मे हर संभव मदद करने का प्रयास किया समिति की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल चुकी थी जिसने सुना वही भाग खड़ा हुआ मदद करने के लिए । कई लोग पहुंचे जिन्होंने राहत सामग्री पहुंचाई अब न किसी के चेहरे पर कोई डर था न शिकन ।


बारात वाले दिन जब समिति अपनी बहना का कन्या दान करने पहुंची तो फूल चंद्र की आंखो में आंसू तो थे पर वो आंसू किसी भय के न होकर अपितु अपनी बेटी के भाग्य को देखकर थे इतनी बड़ी आपदा के बावजूद जिस तरह से शादी का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था उसे विश्वास नहीं हुआ अचानक बिटिया मोनी के लिए भाइयों के रूप में कन्या दान योजना की समिति सभी तैयारियों के साथ तत्पर खड़ी थी ।
संयोजक गोपेश दीक्षित को उस समय अपनी पूरी टीम पर गर्व महसूस हुआ जब उन्होंने गांव वालो के विस्मृत चेहरे पर चिंता और भय की जगह एक विजय मुस्कान देखी समिति ने मात्र कुछ समय में ही अपने लक्ष्य की चौदवीं शादी को सफलता पूर्वक संपन्न करा दिया
इस मौके पर स्वयं संयोजक गोपेश दीक्षित के साथ पहुंची टीम गौरव मिश्रा, नितिन गुप्ता प्रशांत तथा सुमित श्रीवास्तव ने समिति के उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बहन मोनी के विवाह में जैसे बन पड़ा मदद की शहर में रह रहे कई सदस्यों जगतार सिंह, अविनाश मिश्रा , अनीश भाई, मिथिलेश सिंह , शुभम सिंह, अनीत मिश्रा, शरीफ भाई , राजू भाई , अवनीश शर्मा, वेद प्रकाश लेखपाल, आलोक सिंह,पूजा दिनेश जैन, चेतना शुक्ला, नेहा विक्रम गुप्ता,संकेत तिवारी, दीक्षा श्रीवास्तव, जमुना गुरंग, राजीव कुमार ,देव व्रत मिश्रा, प्रिय व्रत मिश्रा, वैभव शुक्ला, रचित मिश्रा और अन्य शहरो से जुड़े निहारिका सिंह लखनऊ , गरिमा पांडे गाजियाबाद, सोना जगत शिवहरे फतेहपुर , मोनिका नागराज , शिखा संदीप हमीरपुर घर में बीमार पड़े कई सदस्यों नितिन मिश्रा लखनऊ भरत पांडे दादा अरविंद शुक्ला हरदोई ने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सहयोग राशि प्रदान कर टीम का हौसला बढ़ाया

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें