होमहरदोईहरदोई :141 रिक्रूटों का प्रशिक्षण पूरा,हुई पासिंग आउट परेड

हरदोई :141 रिक्रूटों का प्रशिक्षण पूरा,हुई पासिंग आउट परेड

हरदोई। चयन के बाद पिछले छह माह से पुलिस लाइन में चल रहा 141 रिक्रूटों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को पासिंग आउट परेड हुई। परेड की सलामी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव ने ली।

इस दौरान उन्होंने रिक्रूटों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित भी किया गया।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें – मोबाइल लूटने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस सेवा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है। लगभग छह माह पहले शासन स्तर से 141 चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए हरदोई पुलिस लाइन भेजा गया था।
तब से पुलिस लाइन में ही इन सबका प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में भव्य पासिंग आउट परेड हुई।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें –चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर मिर्ची मुठभेड़ में गिरफ्तार

परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव ने सलामी ली और रिक्रूटों को शपथ दिलाई। पासिंग आउट परेड के बाद सभी आरक्षी खुशी मनाते नजर आए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह के साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।

अंत: विषय में अरुण कुमार पांडेय ने प्रथम और विपुल कुमार चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही बाह्य विषय में शारीरिक में अंकित कुमार राजपूत और पदाति प्रशिक्षण में अंकुर यादव, शस्त्र फायरिग में शिवम चौधरी, भीड़ नियंत्रण में विकास चौहान, यूएसी में परशुराम, योगासन में विशाल कुमार, यातायात नियंत्रण में फैसल हुसैन और विशिष्ट तलाशी अभियान में सुलभ कुमार ने बाजी मारी।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें