होमहरदोईहरदोई: जिले में 18 से 44 वर्ष तक के 19 लाख 2...

हरदोई: जिले में 18 से 44 वर्ष तक के 19 लाख 2 हजार 7 सौ के टीकाकरण करने का लक्ष्य

spot_img

हरदोई। 45 प्लस के बाद अब 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण को लेकर भी शासन ने अपनी मंशा धीरे धीरे जाहिर करना शुरू कर दिया है।

शासन की ओर से जिले में 18 से 44 वर्ष तक के 19 लाख दो हजार सात सौ के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके बाद जिले में एक हजार नहीं बल्कि 1400 लोगों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन कराए जाने की योजना बनाई गई है।

हरदोई :141 रिक्रूटों का प्रशिक्षण पूरा,हुई पासिंग आउट परेड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक जून से टीकाकरण सूबे के अन्य जनपदों सहित इस जनपद में भी शुरू किया जाएगा।

इसे लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अभी तक बनाई गई योजना में तय हुआ था कि प्रतिदिन एक से दो सत्र जिला न्यायालय, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सरकारी कार्य स्थलों के आयोजित किए जाएं।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें –चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर मिर्ची मुठभेड़ में गिरफ्तार

इसमें यह भी तय हुआ था कि प्रतिदिन दो वर्क प्लेस चयनित किए जाएं। इसके साथ ही 10 ऐसे स्वास्थ्य विभाग के बड़े बड़े सेंटर लिए जाएंगे जहां आबादी घनत्व अधिक हो। उन जगहों पर भी एक एक सत्र में 50-50 टीके लगाए जा सकेंगे। कुल मिलाकर एक दिन में 1000 टीके लगवाए जाने का लक्ष्य था लेकिन शासन स्तर से गुरुवार रात जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें कहा गया कि जिले में 18 से 44 वर्ष तक के 19 लाख दो हजार 700 को टीका लगाया जाना है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
यह भी पढ़ें – मोबाइल लूटने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें