होमहरदोईअवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार,मौके से 4 तमंचे और उपकरण बरामद

अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार,मौके से 4 तमंचे और उपकरण बरामद

spot_img

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने तमंचा बनाते दो लोगों को दबोचा है। मौके से चार तमंचे और एक अधबना तमंचा और उपकरण बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिह ने बताया कि बेनीगंज कोतवाल विद्यासागर पाल को सूचना मिली थी कि कटिघरा के जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ जंगल में दबिश दी।

मौके से बेनीगंज कस्बे के अहिरनटोला निवासी रहमत अली और संडीला कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर निवासी अनिल को शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया गया। मौके से चार तमंचे, एक अधबना तमंचा, लोहे की चार नाल और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किया गया रहमतअली पूर्व में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है, एक वर्ष पहले उसे अच्छे आचरण के चलते जेल से रिहा किया गया था, लेकिन बाहर आते ही वह फिर से अवैध शस्त्र बनाने के धंधे में लग गया।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें