Homeहरदोईनगर पालिका के दो करोड़ 61 लाख के 17 विकास कार्यों का...

नगर पालिका के दो करोड़ 61 लाख के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण

हरदोई। नगर पालिका की ओर से कराए गए दो करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की लागत से 17 विकास कार्यों का लोकार्पण गुरुवार को सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने किया।

नगर पालिका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता से कई पीढ़ियों का साथ है। जनता को हमेशा अपने परिवार की तरह रखा है और रिश्तों को निभाया है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा ही प्रयत्न किए गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने कहा कि सदर विधायक के नेतृत्व और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के निर्देशन में नगर पालिका ने खूब विकास कार्य कराए हैं। सभासदों की ओर से जो समस्याएं विधायक को बताई जाती हैं, उन पर भी विधायक प्राथमिकता से कार्य कराते हैं।

अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोकार्पित किए गए कार्यों की जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान सभासद आदेश प्रताप सिंह, मुनि मिश्रा, अमरेश वाजपेयी, मनोज त्रिवेदी, अभिषेक मिश्रा, अमित त्रिवेदी रानू, प्रियम मिश्रा, लेखाकार बालेश्वर मिश्र, अवर अभियंता कौशल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना