होमहरदोईहरदोई : आकांक्षा राना (CDO) ने मनरेगा अन्तर्गत मिट्टी कार्य का...

हरदोई : आकांक्षा राना (CDO) ने मनरेगा अन्तर्गत मिट्टी कार्य का किया निरीक्षण

spot_img

हरदोई ।आकांक्षा राना, (CDO) द्वारा आकस्मिक रूप से मनरेगा अन्तर्गत विकास खण्ड मल्लावां की ग्राम पंचायत सुमेरपुर के अन्तर्गत सी0सी0 रोड से तेजपाल के खेत तक चल रहे मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें –चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर मिर्ची मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह कार्य पर 400मी0 लम्बाई में तथा 4.50 मी0 चैड़ाई का आगणन बनाया गया है, 618 मानव सृजित करते हुए मु0रू0 1.26.117 श्रमांश पर व मु0रू0 11.100 सामग्री पर कुल मु0रू0 1.37.220 का व्यय होना है। निरीक्षण के समय मौके पर 22 श्रमिक कार्य कर रहें थें,जबकि मस्टर रोल के अनुसार 26 श्रमिक कार्य पर होने चाहिए। CDO द्वारा मनरेगा के अभिलेखों का अवलोकन किया गया। ग्राम पंचायत में उपलब्ध रहने वाले सात रजिस्टर अधूरे पाये गये।

उत्तर प्रदेश: ESMA रहेगा लागू सभी सरकारी विभागों में 6 माह तक हड़ताल पर रोक

इस पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संजीव कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने तथा अभिलेख पूर्ण होने तक वेतन बाधित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। साथ ही शिशुपाल सिंह,रोजगार सेवक का मानदेय अभिलेख पूर्ण होने तक बाधित रखने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी मल्लावा,प्रमोद सिंह चन्द्रौल को दिये गये।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें – मोबाइल लूटने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

कार्य स्थल पर उपस्थित तकनीकी सहायक एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह पत्रावली में कार्य के पूर्व के, कार्य के दौरान एवं कार्य समाप्ति के फोटोग्राफ अवश्य संरक्षित रखें। निरीक्षण के समय प्रमोद सिंह चन्दौल,खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां उपस्थित थें।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें